GADKARI: गडकरी को धमकी भरे कॉल करने का आरोपी हिरासत में

12
GADKARI
गडकरी को धमकी भरे कॉल करने का आरोपी हिरासत में
GADKARI, 28 मार्च (वार्ता)- महाराष्ट्र में नागपुर पुलिस ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर जनसंपर्क कार्यालय को धमकी भरे फोन कॉल के सिलसिले में मंगलवार को कर्नाटक में बेलगावी की जेल से हत्या के एक दोषी को हिरासत में ले लिया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक जयेश पुजारी उर्फ जयेश कांता हिंडाल्गा जेल से हिरासत में लेने के बाद आज सुबह एक विमान से नागपुर लाया गया। उसे यहां एक स्थानीय अदालत में पेश किया जायेगा। उन्होंने बताया कि गडकरी को दो मौकों पर धमकी भरे कॉल करने के पीछे आरोपी से उसका मकसद जानने के लिए पूछताछ की जाएगी।

GADKARI: गडकरी को धमकी भरे कॉल करने का आरोपी हिरासत में

गौरतलब है कि 14 जनवरी को कॉल करने वाले ने खुद को जयेश पुजारी बताते हुए अपने को दाऊद इब्राहिम गैंग का सदस्य बताते हुए नागपुर में गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में धमकी भरे कॉल किए और 100 करोड़ रुपये की मांग की। इसके बाद 21 मार्च को एक बार फिर धमकी भरे फोन कर 10 करोड़ रुपये की मांग की गयी। धमकी भरे कॉल के सिलसिले में जयेश के खिलाफ नागपुर शहर के धंतोली थाने में दो मामले दर्ज हैं। उसने हालांकि ऐसे किसी कृत्य में संलिप्तता से इनकार किया है।