भिंड में चोरी के मामले में गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

16

भिण्ड, 29 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में चोरी के मामले में पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि मेहगांव पुलिस ने जीतेंद्र सिंह कुशवाह, हरिओम और भागीरथ कुशवाह को मेहगांव क्षेत्र में हुई तीन चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। यह सभी आरोपी भिंड के अलावा, ग्वालियर व दिल्ली में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है। इनके पास से सोने-चांदी के आभूषण के अलावा अन्य माल बरामद किया गया है।