बिरला ने सांसद बापट के निधन पर जताया शोक

10
MP Bapat
MP Bapat

MP Bapat, नयी दिल्ली, 29 मार्च (वार्ता) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसद गिरीश बापट के निधन पर शोक जताया है।
बिरला ने यहां जारी शोक संदेश में कहा कि अपने कल्याणकारी कार्यों से बापट ने सामाजिक जीवन और जनमानस पर गहरा प्रभाव छोड़ा। वह जनहित के कार्यों के लिए सदैव समर्पित रहे। उन्होंने बापट के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

MP Bapat

गौरतलब है कि पुणे लोकसभा सीट से सांसद बापट का बुधवार को लंबी बीमारी के कारण मुम्बई के दीनानाथ अस्पताल में निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे

यह भी पढ़ें : हंगामे के बीच प्रतिस्पर्धा (संशोधन) विधेयक पारित, बैठक तीन अप्रैल तक स्थगित