इजराइल के मिसाइल हमले में सीरिया के दो सैनिक घायल

13

काहिरा, 30 मार्च (वार्ता) सीरिया में दश्मिक शहर के बाहरी इलाके में इजराइल द्वारा किए गए मिसाइल हमले में दो सैनिक घायल हो गये है। सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी।

इससे पहले सीरिया के टेलीविजन चैनल अल इखबरियाह ने बताया कि सीरिया की हवाई सुरक्षा ने दश्मिक के पास आसमान में इजराइली हमले को रोक दिया था। मंत्रालय ने कहा कि बुधवार रात 10 बजकर 20 मिनट पर (जीएमटी) इजराइल ने गोलन हाइट्स की तरफ से दश्मिक शहर के आसपास कई ठिकानों पर मिसाइलों से हमले किये। हमले में सीरिया के दो सैनिक घायल हो गए।

मंत्रालय ने कहा कि हमारी वायु रक्षा प्रणालियों ने दुश्मन की मिसाइलों का जवाब दिया और उनमें से कई को नष्ट कर दिया।