बुलंदशहर: मकान में विस्फोट से चार लोगों की मौत

14
Bulandshahr
Bulandshahr

Bulandshahr , बुलंदशहर 31 मार्च (वार्ता) : उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डपोली रोड स्थित खेत के बीच बने एक मकान में शुक्रवार को हुए विस्फोट से चार लोगों की मौत हो गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(एसएसपी) श्लोक कुमार ने विस्फोट में चार लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देवीपुरा के पीछे ढकोली रोड पर एक खेत में बने मकान में विस्फोट हुआ है। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज दूर तक सुनी गई विस्फोट से पक्की ईटों से बना मकान पूरी तरह से धराशाई हो गया और चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की शिनाख्त अभी नहीं हुई है ।

Bulandshahr

एसएसपी ने बताया कि विस्फोट की सूचना पुलिस को टेलीफोन पर मिली तत्काल ही वह जिला मजिस्ट्रेट चंद्रप्रकाश सिंह के साथ पुलिस बल , फॉरेंसिक टीम और विस्फोटक निरोधी दस्ते को लेकर मौके पर पहुंच गए। मौके से गैस के सिलेंडर भी बरामद हुए हैं।
एसएसपी का कहना है कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। फिलहाल खेत और मकान का स्वामी कौन है ,इसकी जानकारी पुलिस के पास नहीं है । विस्फोट से मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया संदेह है कि मकान में कोई केमिकल फैक्ट्री संचालित हो रही थी फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
विस्फोट में मरे चारों लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है चारों शव बुरीतरह से झुलसे हुए हैं और चोट के निशान हैं ।
यह भी पढ़ें : नगर निकाय चुनाव में आरक्षित सीटों में भारी कमी दलितों के साथ धोखा: दारापुरी