भाजपा का दस अप्रैल को अजमेर में महाघेराव का कार्यक्रम

13

अजमेर 01 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में अजमेर शहर जिला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी 10 अप्रैल को ” प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ “जन आक्रोश महाघेराव ” आयोजित करेगी।
सांसद भागीरथ चौधरी ने शुक्रवार को यहां भाजपा संगठन की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य की जनता का हर वर्ग वर्तमान
शासन से त्रस्त है और ये सभी इसके खिलाफ भाजपा की आवाज बनेंगे।
अजमेर शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सोनी ने कहा कि महाघेराव को सफल बनाने के लिये ” जिला टोली ” का विधानसभावार गठन किया गया है । जिसका संयोजक पूर्व महापौर धर्मेन्द्र गहलोत को बनाया गया है। सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया गया है कि महाघेराव में अधिक से अधिक जनसाधारण को जोड़े।
उन्होंने कांग्रेस के संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अजमेर आगमन का आमजन में रूझान नहीं रहा और अपेक्षा से कम लोग सम्मेलन मेें पहुंचे।