KUNO NATIONAL PARK: कूनो राष्ट्रीय उद्यान से नर चीता हुआ अचानक लापता, तलाश जारी

14
KUNO NATIONAL PARK
कूनो राष्ट्रीय उद्यान से नर चीता हुआ अचानक लापता, तलाश जारी
KUNO NATIONAL PARK, 02 अप्रैल (वार्ता)- मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो राष्ट्रीय पार्क से एक नर चीता ‘ओबान’ अचानक लापता हो गया, जिसकी तलाश में वन विभाग की चार टीमें जुटी हुयीं हैं। कूनो राष्ट्रीय उद्यान के डीएफओ पी के वर्मा ने बताया कि लोकेशन ट्रेस के अनुसार चीता गांव के आसपास खेत में बैठा हुआ है। जिसे वापस कूनो नेशनल पार्क की तरफ भेजने के लिए टीम लगी हुयी है। जबकि ग्राम पंचायत अगरा के सरपंच ने बताया कि चीता कल रात को गांव में घुस गया, जिससे ग्रामीण दहशत में है। झार बड़ौदा गांव कूनो नेशनल पार्क से करीब 8 से 10 किलोमीटर दूर बताया गया है।

KUNO NATIONAL PARK: कूनो राष्ट्रीय उद्यान से नर चीता हुआ अचानक लापता, तलाश जारी

वर्मा ने बताया कि कल रात से ही ‘ओबान’ कि तलाश में वन विभाग की चार टीमें लगी हुई हैं और वह अभी उद्यान से लगे जंगल में ही है। नामीबिया से लाये गए आठ चीतों में से यह एक नर चीता है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर को कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा था। बताया गया है कि उक्त चीता की आखरी लोकेशन ग्राम झार बड़ोदा के समीप देखी गई है। नर चीता की लोकेशन उसके गले पर कालर आईडी लगी हुई है।
KUNO NATIONAL PARK: इससे वन विभाग की टीम को उसकी लोकेशन मिल रही है। इससे पहले मादा चीता ‘साशा’ की मौत हो गई थी। मादा चीता ‘साशा’ के अंतिम संस्कार के एक दिन बाद ही दूसरी मादा चीता ‘सियाया’ ने चार शावकों को जन्म दिया था। यह भारतीय भूमि पर 1947 के बाद जन्मे चीता के पहले चार शावक हैं।