गिरीश चन्द्र बापट को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

10

नयी दिल्ली 03 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा में वर्तमान सांसद गिरीश चन्द्र बापट के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद सोमवार को सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन समवेत होते ही सदन के वर्तमान सदस्य गिरीश चन्द्र बापट के निधन की सूचना देकर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने बताया कि श्री बापट पुणे से लोकसभा के सांसद थे और उनका निधन 29 मार्च को हुआ। उन्होंने एक पूर्व सदस्य श्री इनोसेंट के निधन पर भी संवेदना व्यक्त की। सदन में दोनों सदस्यों को मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गयी और उसके बाद कार्यवाही दो बजे तक के लिये स्थगित कर दी गई।