गहलोत ने सुने लोगों के अभाव-अभियोग

10

जयपुर 03 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को यहां जनसुनवाई के दौरान आमजन के अभाव-अभियोग सुने और अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

श्री गहलोत ने सुबह मुख्यमंत्री निवास पर जनसुनवाई की और इस दौरान अपनी समस्याएं लेकर आये लागों से मिले और उनकी समस्याओं को सुना और अधिकारियों को इसके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बुजुर्ग, महिलाएं एवं युवाओं सहित सैंकड़ों लोगों की समस्या को सुना।

इस दौरान जनकल्याणकारी बजट घोषणाओं एवं नये जिले बनाने के ऐतिहासिक फैसले के लिए प्रदेश भर से आये लोगों ने खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।