10 साल बाद क्यो माता-पिता बनने जा रहे हैं राम चरण और उपासना, पत्नी उपीसना ने तोड़ी चुप्पी

16
Ram Charan-Upasana
Ram Charan-Upasana

Ram Charan-Upasana, दुनियाभर में ‘आरआरआर’ के साथ जलवा बिखेरने वाले साउथ सुपरस्टार राम चरण आए दिन चर्चाओं में बने रहते हैं। लेकिन इन दिनों वो अपने निजी जिंदगी को लेकर चर्चाओं में है। जी हां सबके दिलों में राज करने वाले राम चरण के घर में खुशियां आने वाली है। दरअसल, शादी के पूरे 10 साल बाद राम चरण और उनकी पत्नी उपासना के घर नन्हा-मुन्ना मेहमान आने वाला है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री का यह चर्चित कपल जल्द ही अपने जीवन का एक नए सफर शुरू करने जा रहा है। और जब से उपासना की प्रेग्नेंसी की खबर का एलान हुआ है, तब से फैंस जितना उतना ही उनके शादी के इतने वर्षों बाद प्रेग्नेंट होने पर सवाल उठा रहे हैं। जिसको लेकर अब उपासना ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

Ram Charan-Upasana

बतादें कि राम चरण की पत्नी द्वारा लेट प्रेग्नेंसी पर दिया बयान जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में, एक साक्षात्कार में उपासना ने शादी के 10 साल बाद गर्भवती होने के पीछा के कारण का खुलासा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने अपने जीवन में जल्दी मां बनने के लिए अपने ऊपर समाज का दबाव नहीं बनने दिया।

उन्होंने बताया, ‘मैं अपने जीवन के आने वाले दिनों के लिए बहुत उत्साहित हूं। मुझे बहुत गर्व भी है कि मैंने मां बनने का फैसला तब किया जब हम चाहते थे, न कि जब समाज चाहता था। इसलिए, हमारी शादी के दस साल बाद, हमने अभी बच्चा पैदा करने का फैसला किया है। मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छा समय है क्योंकि हम दोनों खुश हैं और साथ ही हम दोनों ही आर्थिक रूप से सुरक्षित भी हैं। अब हम अपने बच्चों की देखभाल खुद कर सकते हैं।’

उपासना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘यह हमारा म्यूच्यूअल डिसीजन था। एक कपल के रूप में, हमने खुद पर दबाव नहीं आने दिया, चाहे वह बाहर के समाज का हो, हमारे परिवार का हो या बाहरी लोगों का। हमारा यह फैसला हमारे रिश्ते के बारे में बहुत कुछ कहता है और इसके बारे में भी कि हम कैसे आगे बढ़ने वाले हैं। इसके साथ ही यह ये भी बताता है कि हम अपने बच्चे का पालन पोषण किस तरह से करने वाले हैं।’

बताते चलें कि राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। इस साल के अंत तक राम चरण और उपासना का बच्चा इस दुनिया में आ जाएगा। ऐसे में कपल बहुत ज्यादा खुश है और अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को फुल एंजॉय कर रहा है। जहां पिछले दिनों उपासना की गोद भराई की तस्वीरें इंटरनेट पर धमाल मचा रही थीं,

यह भी पढ़ें : काजोल ने खुलासा किया कि अजय देवगन ने उन्हें जन्मदिन पर रिटर्न गिफ्ट दिया!