INDORE: इंदौर में अवैध हथियारों के साथ तस्कर गिरफ्तार

12
INDORE
इंदौर में अवैध हथियारों के साथ तस्कर गिरफ्तार
INDORE, 03 अप्रैल (वार्ता)- मध्यप्रदेश के इंदौर की अपराध शाखा पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग साढ़े नौ लाख रुपए कीमत के अवैध हथियार जब्त किए हैं। अपराध शाखा पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि शहर के आकाश नगर सिरपुर तालाब के पास से एक अवैध फायर आर्म्स के साथ व्यक्ति आर्म्स तस्करी के लिए मोटर साइकिल से निकलने वाला है। इस सूचना पर अपराध शाखा पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए मुखबिर के बताए स्थान से संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। उसने अपना नाम नानक सिंह छाबडा निवासी सिग्नूर गोगांवा जिला खरगोन होना बताया।

INDORE: इंदौर में अवैध हथियारों के साथ तस्कर गिरफ्तार

आरोपी की तलाशी लेते उसके पास से अवैध फायर आर्म्स मय कारतूस एवं मैगजीन मिले, जिसके संबंध में वैध लाइसेंस नही होना बताया। पूछताछ में शातिर आरोपी के द्वारा इंदौर शहर सहित आसपास के जिलों में आर्म्स की तस्करी करना स्वीकार किया गया। आदतन आरोपी द्वारा अवैध फायर आर्म्स तस्करी करने पर इंदौर के थाना तेजाजी नगर के आर्म्स एक्ट प्रकरण में भी फरार था और छुपकर फरारी काट रहा था। आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए इस पर पांच हजार रूपए इनाम उद्घोषणा की गई थी। अपराध शाखा पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 20 अवैध फायर आर्म्स (14 देशी पिस्टल और 06 कट्टे), 02 कारतूस, 07 मैग्जीन, 01 दुपहिया वाहन कुल मशरुका कीमत लगभग 9 लाख 50 हजार जप्त कर थाना अपराध शाखा में अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं।