कम समय में ​’शुगर’खत्म करने का आयुर्वेदिक उपाय, डायबिटीज का भी नहीं रहेगा नामों निशान​

13
Diabetes Treatment
Diabetes Treatment

Diabetes Treatment: दुनिया में न जाने कितने लोग शुगर, डायबिटीज जैसी बिमारियों से जूझ रहे हैं। कभी-कभी तो यह इस कदर बढ़ जाता है कि खतरा का कारण बन जाता है। इतना ही नहीं डायबिटीज होने के बाद खान-पीन में भी काफी बदलाव करना पड़ता है। अगर आपने मीठी चीज खा ली तो तुरंत ब्लड शुगर हाई हो जाता है। हाई ब्लड शुगर में मुंह सूखना, प्यास लगना, थकान, नजर धुंधली होना, थकावट और अधिक पेशाब आना शुरू हो जाता है।लेकिन इस आर्टिकल में हम एक ऐसा उपाय बताने वाला है जो जल्द से जल्द डायबिटीज से छुटकारा दिलाएगा।

Diabetes Treatment

दरअसल डायबिटीज में दिखने वाले लक्षण से एक आयुर्वेदिक उपाय हमेशा के लिए छुटकारा दिला सकता है। ये नुस्खा इतना शानदार है कि सिर्फ 30 मिनट के अंदर हाई शुगर खत्म हो जाती है, यानी कि ब्लड शुगर तुरंत कंट्रोल में आ जाता है। डायबिटीज के इस आयुर्वेदिक उपाय का नाम करेला है। जिसे हम सभी जानते हैं।

शुगर का रामबाण इलाज है करेला
इसी जर्नल पर मौजूद दूसरे शोध (ref.) में बताया गया है कि करेले में एंटी-डायबिटिक गुण होते हैं। जो कि ट्राइटेरपीन, प्रोटाइड, स्टेरॉइड, अल्कालॉइड, इनऑर्गेनिक, लिपिड और फेनोलिक कंपाउंड की वजह से आता है। यह डायबिटीज मेलिटस को जड़ से मिटाने में मदद करता है।

तुरंत कम होगा ब्लड शुगर
Pubmed Central पर भारतीय शोधकर्ताओं का एक अध्ययन
कहता है कि करेले का जूस पीने से ब्लड शुगर सिर्फ 30 मिनट में नीचे आ जाता है। वहीं, सेवन के 120 मिनट बाद यह और ज्यादा कम हो जाता है और इसका लेवल नॉर्मल हो जाता है।

शुगर का रामबाण इलाज है करेला
इसी जर्नल पर मौजूद दूसरे शोध में बताया गया है कि करेले में एंटी-डायबिटिक गुण होते हैं। जो कि ट्राइटेरपीन, प्रोटाइड, स्टेरॉइड, अल्कालॉइड, इनऑर्गेनिक, लिपिड और फेनोलिक कंपाउंड की वजह से आता है। यह डायबिटीज मेलिटस को जड़ से मिटाने में मदद करता है।

करेले में होता है ‘इंसुलिन’
विभिन्न एक्सपर्ट कहते हैं कि करेले के अंदर एक तत्व होता है, जो बिल्कुल इंसुलिन की तरह काम करता है। यह सेल्स को ग्लूकोज का इस्तेमाल करने में मदद करता है, जिससे खून में इसकी मात्रा कम होने लगती है।

प्री-डायबिटीज में भी कारगर
जब ब्लड शुगर हाई रहना शुरू ही होता है तो उस स्थिति को प्री-डायबिटीज कहा जाता है। बीमारी से छुटकारा पाने के लिए ये वक्त काफी जरूरी होता है। इसी वक्त इस आयुर्वेदिक उपाय को अपनाने से बीमारी को गंभीर होने से रोका जा सकता है।

करेला हमारे शरीर के लिए कितना लाभदायक है

कैंसर से लड़ने वाले गुणों मिलते हैं
विटामिन सी, विटामिन ए, फोलेट मिलते हैं
वेट लॉस में मदद मिलती है
गंदा कोलेस्ट्रॉल कम होता है

यह भी पढ़ें : ये लोकप्रिय गुजराती रेसिपी आपको घर पर जरूर ट्राई करनी चाहिए