बिहार में हिंसा पर विधानसभा में हंगामा, 16 मिनट बाद ही सदन की कार्यवाही स्थगित

11
Violence in Bihar
Violence in Bihar

Violence in Bihar, पटना 03 अप्रैल (वार्ता) बिहार विधानसभा में आज पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने सासाराम और बिहारशरीफ समेत कुछ अन्य जिलों में हुई हिंसा की घटना को लेकर जमकर हंगामा किया, जिसके कारण सभा की कार्यवाही 16 मिनट बाद ही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई ।

Violence in Bihar

सभा की कार्यवाही शुरू होते ही पक्ष विपक्ष के सदस्य सासाराम और नालंदा में हुई हिंसा की घटना को लेकर शोरगुल करने लगे। सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा को अपनी बात कहने की अनुमति दी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में रामनवमी की शोभायात्रा के समय सासाराम, बिहारशरीफ, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में बहुत दुखद और शर्मनाक घटना हुई । उन्होंने कहा कि हम लोग सभी धर्मों का सम्मान करते हैं । जब ताजिया निकलता है तो कोई पत्थर नहीं बरसता है लेकिन रामनवमी की शोभायात्रा पर पत्थर बरसता है और पुलिस प्रशासन उसे रोकने का प्रयास नहीं करता है ।
सिन्हा ने कहा कि प्रत्येक थाना में शांति कमेटी की बैठक हुई फिर भी हिंसा की घटना हुई । जो संवेदनशील इलाके थे वहीं इस तरह की घटना हुई है फिर सरकार सजग क्यों नहीं थी। जिस थाना क्षेत्र में ये घटना हुई है वहां के थाना प्रभारी को इसके लिए जिम्मेदार क्यों नहीं ठहराया जा रहा है । उन्होंने कहा कि सासाराम और भागलपुर के नाथनगर में भी विस्फोट की घटना हुई है, लेकिन उच्चाधिकारी उसे पटाखा का विस्फोट बता रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर सासाराम में थाना प्रभारी माइक लगाकर धारा 144 लागू होने की बात कह रहे हैं लेकिन जिलाधिकारी इससे इंकार कर रहे हैं । यह साफ दर्शाता है कि पुलिस और प्रशासन के बीच तालमेल नहीं है ।

यह भी पढ़ें : Bihar violence: सासाराम में एक और धमाके की खबरों को पुलिस ने किया खारिज, कहा- ‘पटाखे की आवाज थी’