MP- कपड़ा व्यवसाई की हत्या के चार नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

18
MP
कपड़ा व्यवसाई की हत्या के चार नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
MP, 04 अप्रैल (वार्ता)- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के बानमोर कस्बे में दो अज्ञात बदमाशों द्वारा एक कपड़ा व्यवसायी कैलाशी गोयल की गोली मारकर की गई हत्या का आज पुलिस ने खुलासा करते हुए इसमें शामिल चार नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार लिया। हत्या कराने के लिये पांच लाख रुपये की सुपारी लेने वाला एक मास्टर माइंड आरोपी पूर्व से ही पुलिस के एक कर्मी से मिलकर आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार होकर जिले की अम्बाह जेल में हैं।
पुलिस अधीक्षक आसुतोष बागरी ने यहां बहुचर्चित कपड़ा व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि इस हत्या का मामला जमीन से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि मृतक कैलाशी गोयल प्रोपर्टी का व्यवसाय भी करता था। और उसके एक पार्टनर अनिल वर्मा से प्रोपर्टी के पैसों को लेकर विवाद था।

MP- कपड़ा व्यवसाई की हत्या के चार नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

इसी विवाद के चलते अनिल वर्मा ने अपने दो अन्य साथियों से मिलकर कैलाशी की हत्या की साजिश रची और एक शातिर अपराधी मोनू तोमर से संपर्क साधा और कैलाशी की हत्या के लिये उसे पांच लाख रुपये की सुपारी दी थी। उन्होंने बताया कि मोनू तोमर ने इसके लिये चार नाबालिग आरोपियों को चुना। 31 मार्च को जो अज्ञात दो आरोपी कैलाशी गोयल की कपड़े की दुकान पर कपड़े खरीदने के लिये पहुंचे ओर उन्होंने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और दो अन्य दुकान के बाहर चौकसी कर रहे थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वारदात की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस ने चारों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मृतक का पार्टनर अनिल वर्मा को पुलिस पहले ही हिरासत में के चुकी है। उन्होंने बताया कि हत्या की सुपारी लेने वाला आरोपी मोनू तोमर एक योजना के तहत पूर्व से ही जेल में बंद हैं।
उन्होंने बताया कि कपड़ा व्यवसायी की हत्या में प्रयोग दोनों हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं, जबकि आरोपियों द्वारा उपयोग किए गए वाहन की पुलिस तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस हत्याकांड में कोई और नए तथ्य सामने आएंगे उसकी भी जांच करेगी।