SHILPA SHETTY: बैंगलोर मे केडी- द डेविल की शूटिंग करेंगी शिल्पा शेट्टी

14
SHILPA SHETTY
बैंगलोर मे केडी- द डेविल की शूटिंग करेंगी शिल्पा शेट्टी

SHILPA SHETTY, 04 अप्रैल (वार्ता)- बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्फा शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म केडी- द डेविल की वजह से खबरों में बनी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म से अपने लुक का पहला पोस्टर शेयर किया था। जिसमें शिल्पा के लुक की खूब तारीफ हुई थी। वहीं, अब शिल्पा फिल्म की शूटिंग के लिए आज बैंगलोर रवाना हो चुकी हैं। एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किया गया है।

 

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपनी आने वाली फिल्म केडी- द डेविल की शूटिंग बैंगलोर मे करेंगी। शिल्पा शेट्टी बैंगलोर में अपनी आगामी फिल्म केडी- द डेविल की शूटिंग के लिए रवाना हो चुकी हैं। इस फिल्म में शिल्पा सत्यवती की भूमिका मे नजर आयेंगी।

 

SHILPA SHETTY: बैंगलोर मे केडी- द डेविल की शूटिंग करेंगी शिल्पा शेट्टी

SHILPA SHETTY: 1970 के दशक में बैंगलोर में हुई वास्तविक घटनाओं पर आधारित इस एक्शन पीरियड एंटरटेनर में शेट्टी एक नए अवतार में नज़र आएंगी। ध्रुवा सरजा इस फिल्म में अहम भूमिका में नज़र आएंगे। इसके अलावा वी रामचंद्रन , संजय दत्त भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। केवीएन प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत केडी-द डेविल को प्रेम द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। यह फिल्म तमिल, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी।