RITIK ROSHAN: ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ को निर्देशित करेंगे अयान मुखर्जी

10
RITIK ROSHAN
ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' को निर्देशित करेंगे अयान मुखर्जी
RITIK ROSHAN, 04 अप्रैल (वार्ता)- बॉलीवुड निर्देशक अयान मुखर्जी ऋतिक रौशन की आने वाली फिल्म ‘वॉर 2’ को निर्देशित करेंगे। अयान मुखर्जी ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को लेकर सुपरहिट फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ बनायी है। अयान मुखर्जी अब ऋतिक रौशन की आने वाली फिल्म ‘वॉर 2’ को निर्देशित करने जा रहे हैं।

RITIK ROSHAN: ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ को निर्देशित करेंगे अयान मुखर्जी

RITIK ROSHAN: इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने दी है। तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिये फिल्म ‘वार 2’ को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘सबसे बड़ा अपडेट.. वाईआरएफ की वॉर 2 को अब अयान मुखर्जी निर्देशित करेंगे। ऋतिक रोशन इस फिल्म के लिए भी कंफर्म हो गए हैं। आदित्य चोपड़ा ने अयान मुखर्जी को इस फिल्म के लिए ऑफिशियली भी साइन कर लिया है। वहीं दूसरे भाग में ऋतिक अपने किरदार कबीर को जारी रखेंगे और इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं अयान मुखर्जी।
जानकारी है कि ‘वॉर 2’ के निर्देशन की जिम्मेदारी अयान मुखर्जी को दी जा रही है। अयान की पिछली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट-1: शिवा’ है, जो 2022 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, वॉर 2 में टाइगर 3 के बाद के घटनाक्रमों को दिखाया जाएगा।