खट्टी डकार को हल्के में लेना पड़ सकता है भारी, बुरी तरह जला देती है फूड पाइप

10
GERD Symptoms
GERD Symptoms

GERD Symptoms: खट्टी डकार को हल्के में लेना काफी भारी पड़ सकता है। ज्यादातर लोग इसे एसिडिटी का संकेत मानकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन इसका संकेत सीने में दर्द गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज का लक्षण भी हो सकता है, जिसे गर्ड  भी कहते हैं।

GERD Symptoms

बतातें चलें कि यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें पेट का एसिड बार-बार खाने की नली में चढ़ जाता है। इसकी वजह से खाने के बाद सीने में जलन, गले तक तेजाब जैसा चढ़ना, खट्टी डकार आना, सीने में दर्द, निगलने में दिक्कत या गले में गांठ महसूस होती है।

खाने की नली झुलस सकती है

NCBI पर मौजूद रिसर्च के अनुसार , खाने की नली में बार-बार एसिड आने से फूड पाइप की अंदरुनी परत डैमेज हो जाती है। इसे रिफ्लक्स ऐसोफैजाइटिस कहा जाता है। यह स्थिति खाने की नली को अंदर से बुरी तरह जला सकती है और कैंसर का खतरा बढ़ा सकती है।

केला खाकर मिलेगा आराम
केले की प्रकृति एसिडिक नहीं होती है, इसलिए यह एसिडिटी से छुटकारा दिलाता है। इसमें फाइबर, विटामिन बी6 और पोटैशियम की मात्रा प्रचुर होती है। लेकिन ध्यान रखें कि आपको ज्यादा पका केला नहीं खाना चाहिए, क्योंकि ज्यादा पकने के बाद उसकी प्रकृति एसिड वाली हो जाती है।

इन चीजों से बना लें दूरी
हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के मुताबिक (ref.), कुछ चीजें खाने से एसिडिटी-हार्टबर्न ज्यादा होता है। इस लिस्ट में पुदीना, फैटी फूड, मसालेदार फूड, टमाटर, प्याज, लहसुन, कॉफी, चाय, चॉकलेट और शराब आते हैं। अगर आपको बार-बार खट्टी डकार आती है तो इन फूड्स को खाने से बचें।

खाने के बाद लेटने की गलती ना करें
खाना खाने के बाद कम से कम 2-3 घंटे सोना या लेटना नहीं चाहिए। क्योंकि, इस स्थिति में एसिड आराम से फूड पाइप के अंदर आ सकता है। आप बैठने या खड़े रहने की कोशिश करें और देर रात खाने से बचें।

सिर ऊंचा करके सोएं
सोते समय एसिड रिफ्लक्स होना काफी आसान होता है। इसलिए जब आप बिस्तर पर सो रहे हों तो ध्यान रखें कि आपका सिर थोड़ा ऊंचा हो। इस स्थिति में एसिड को गले तक आने में मुश्किल होती है और आप खट्टी डकार से बच सकते हैं।

वजन कम करें
मोटापे में पेट और खाने की नली को अलग करने वाला हिस्सा ढंग से बंद नहीं हो पाता है। जिसकी वजह से इन लोगों को बार-बार हार्ट बर्न और एसिड रिफ्लक्स हो सकता है। इसलिए आप अतिरिक्त चर्बी घटा लें।

यह भी पढ़ें : एलोवेरा जेल खाने से शरीर में होते हैं हजारों फायदे, भरते है हड्डियों के छेद