DISCO DANCER: मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म डिस्को डांसर का बनेगा सीक्वल

16
DISCO DANCER
मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म डिस्को डांसर का बनेगा सीक्वल
DISCO DANCER, 05 अप्रैल (वार्ता)- बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की आने वाली फिल्म डिस्को डांसर का सीक्वल बनाया जायेगा। वर्ष 1982 में बी.सुभाष ने मिथुन चक्रवर्ती को लेकर सुपरहिट फिल्म डिस्को डांसर बनायी थी। फिल्म की कहानी एक स्ट्रीट डांसर की थी जो गलियों से गाते हुए एक दिन सुपरस्टार बन जाता है। इस फिल्म के बाद मिथुन सुपरस्टार बन गए थे।अब फिल्म डिस्को डांसर का सीक्वल बनने जा रहा है।

मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म डिस्को डांसर का बनेगा सीक्वल

DISCO DANCER: बी. सुभाष ने फिल्म के राइट्स निर्देशक नितिन कुमार गुप्ता को बेच दिए हैं और वह फिल्म का सीक्वल ‘डिस्को डांसर 2’ बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म डिस्को डांसर के सीक्वल में अब जिम्मी और उसके बेटे की कहानी को दिखाया जाएगा। बी. सुभाष ने बताया कि ‘फिल्म के राइट्स नितिन कुमार गुप्ता को दे दिए है। मैं जॉइंड प्रोड्यूसर रहूंगा। फिलहाल फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी।