लाड़ली बहना योजना के अब तक करीब 54 लाख रजिस्ट्रेशन : शिवराज

16
Ladli Bahna Yojana
Ladli Bahna Yojana

Ladli Bahna Yojana, भोपाल, 05 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बताया कि लाड़ली बहना योजना के तहत अब तक लगभग 54 लाख से ज्यादा पंजीकरण हो चुके हैं।

 

Ladli Bahna Yojana

चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि बहन-बेटियों की जिंदगी बदलना उनका लगातार प्रयास रहता है। लाड़ली बहना योजना उसी दिशा में एक कदम है।
उन्होंने कहा कि उन्हें लाड़ली बहनों का असीम प्यार मिल रहा है। योजना के तहत अब तक 54 लाख 17 हजार 429 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। ऐसा आंकलन था कि योजना में लगभग महीना लग जाएगा पर 50 फीसदी पंजीकरण तो सात-आठ दिन में ही हो गए।

उन्होंने कहा कि आज वे शहडोल जिले के ब्यौहारी में पेसा अधिनियम के बारे में भी बात करेंगे। प्रदेश में 268 ग्राम सभाओं ने पेसा नियम के तहत स्वयं तेंदूपत्ता तोड़ना-सुखाना शुरु कर दिया है।
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में प्रदेश की बहनें भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। प्रदेश में 45 प्रतिशत स्टार्टअप बेटियों के हैं। फूड, एग्रीकल्चर, टेक्नॉलोजी, रिन्यूएबल एनर्जी समेत विभिन्न क्षेत्रों में बेटियों की भागीदारी लगातार बढ़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वोकल अभियान को भी महिलाएं सफल बनाने में लगातार जुटी हैं

यह भी पढ़ें : SHIVRAJ: लाडली बहना योजना में अब तक हुए 47 लाख 94 हजार पंजीयन