वार्षिक अनुष्ठानों के दौरान मंदिर के तालाब में डूबने से पांच श्रद्धालुओं की मौत

10
Chennai News
Chennai News

Chennai News, चेन्नई, 05 अप्रैल (वार्ता) : तमिलनाडु के चेन्नई शहर के नांगनल्लूर इलाके में बुधवार को एक दुखद घटना में मंदिर के तालाब में डूबने से पांच लोगों मौत हो गई।

Chennai News

पुलिस ने बताया कि घटना धर्मलिंगेश्वर मंदिर में उस समय हुई जब तमिल महीना ‘पंगुनी’ के समापन पर दस दिवसीय वार्षिक उत्सव ‘तीर्थवारी’ अनुष्ठान मनाया जा रहा था। इस उत्सव के दौरान मंदिर में प्रतिष्ठित देवता की मूर्ति को मंदिर के तालाब के पानी में स्नान कराया किया जाता है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पांच मृतकों में से चार की पहचान राघवन, लोकेश्वरन, बनेश और सूर्या के रूप में की गयी है, जबकि पांचवें व्यक्ति की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।पुलिस और दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए क्रोमपेट सरकारी अस्पताल भेज दिया।
मंदिर के पुजारी सहित अनुष्ठान से जुड़े करीब 25 लोग 20 फुट गहरे तालाब में उतरे थे, तभी यह दुर्घटना घटी। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और मंदिर को बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : YOGI: जनता की सुनें अधिकारी