आर.एन.रवि के एक समारोह के दौरान मची अफरा-तफरी

12
RN Ravi
RN Ravi

RN Ravi, चेन्नई, 05 अप्रैल (वार्ता) तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित एक समारोह, जिसमें राज्यपाल आर.एन.रवि मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित थे, में बुधवार को एयरकंडीशनिंग यूनिट में खराबी के कारण धुआं निकलने लगा, जिससे अफरा-तफरी की स्थित बन गयी।

RN Ravi

राज्यपाल कोयंबटूर के सरवनमपट्टी में केजी हॉस्पिटल्स द्वारा आयोजित ‘डायनामिक इंडिया ऑफ द मिलेनियम अवार्ड’ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। तभी पारंपरिक ‘तमिल थाई वज्थु’ (तमिल देवी मां के आशीर्वाद का आह्वान) के पाठ के दौरान तकनीकी खराबी के कारण एयरकंडीशनिंग यूनिट से धुआं निकलता देखकर अफरा-तफरी मच गयी। हालांकि, खराबी को तुरंत ठीक कर लिया गया और समारोह बिना किसी अड़चन के जारी रहा

यह भी पढ़ें : सुंदरराजन ने बाबू जगजीवन राम की 116वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की