BY-ELECTION: जिला परिषद सदस्य उपचुनाव 7 मई को होंगे 

15
BY-ELECTION
जिला परिषद सदस्य उपचुनाव 7 मई को होंगे
BY-ELECTION, 06 अप्रेल (वार्ता)- राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत राज संस्थानों के लिये उपचुनाव घोषणा के बाद अजमेर जिला परिषद की मसूदा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 12 से सदस्य और ग्राम पंचायत गेगल एवं मोयणा हेतु सरपंच के लिये चुनाव होगा। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही सम्बन्धित क्षेत्रों में आदर्श आचार चुनाव सहिंता प्रभावी हो गई है।

जिला परिषद सदस्य उपचुनाव 7 मई को होंगे 

BY-ELECTION: चुनाव के लिये 17 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी और चुनावी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद सात मई 2023 को सुबह 9 से सायं 5बजे तक मतदान कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके ही ग्राम पंचायत मेहरूकलां व शिवपुरा के घाटा के लिये उपसरपंच हेतु चुनाव होगा एवं छह स्थानों पर पंचों का भी चुनाव कराया जायेगा।