AC COACH: दूरन्तो एक्सप्रेस में एसी इकोनॉमी कोच की सुविधा

12
AC COACH
दूरन्तो एक्सप्रेस में एसी इकोनॉमी कोच की सुविधा
AC COACH, 06 अप्रैल, (वार्ता)- रेल प्रशासन ने कोटा होकर जाने वाली मुम्बई सेन्ट्रल-नई दिल्ली-मुम्बई सेन्ट्रल दूरन्तो एक्सप्रेस में दो वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी का कोच स्थायी रूप से लगाया जा रहा है। पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह गाड़ी मुम्बई सेन्ट्रल से 14 अप्रैल एवं नई दिल्ली से 15 अप्रैल को स्थायी रूप से एसी इकोनॉमी कोच के साथ चलेगी ।

दूरन्तो एक्सप्रेस में एसी इकोनॉमी कोच की सुविधा

AC COACH: इस थ्री टियर इकोनॉमी कोच के लगने से कोटा के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। सूत्रों ने बताया कि अब इस गाड़ी में एक प्रथम श्रेणी, तीन वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 8 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, एक पेन्ट्री कार, एक जनरेटर कार, एक एसएलआरडी एवं दो वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी कोच सहित 15 कोच के बजाय 17 कोच होंगे।