हिमालय को स्वच्छ रखने के लिए सीमांत गांवों में ‘क्लीन द हिमालय अभियान’

13
Clean the Himalaya campaign
Clean the Himalaya campaign

Clean the Himalaya campaign, पिथौरागढ़/ नैनीताल, 06 मार्च (वार्ता) हिमालय को कूड़ा मुक्त रखने के लिए पिथौरागढ़ जिला पंचायत की ओर से की गई पहल के तहत सात अप्रैल से चीन सीमा से सटे 25 गांवों में कूड़ा प्रबंधन एवं निस्तारण ‘क्लीन द हिमालय अभियान’ चलाया जायेगा।

Clean the Himalaya campaign

इस अभियान के तहत प्रथम चरण में छह ग्राम पंचायतों में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित कर 1238 परिवारों को कूड़ा प्रबंधन एवं निस्तारण के बारेे में बताया जाएगा। इन गांवों को माडल गांव बनाने की योजना है।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने आज यहां बताया कि जिला पंचायत बोर्ड की ओर से इस अभियान के लिए 9.70 लाख रुपए स्वीकृत किये गये हैं। इस नवाचार को ‘क्लीन द हिमालया’ नाम दिया गया है।
अभियान में हिमालय क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए एक मार्मिक अपील की जा रही है कि ‘आइए हिमालय क्षेत्र को स्वच्छ रखिए अपने बच्चों के लिए।’
मर्तोलिया ने बताया कि सात अप्रैल को क्वीरीजीमिया, आठ को ढिमढिमिया तथा फल्याटी, नौ को जलथ तथा जैती, खसियाबाडा तथा कवाधार में 10 अप्रैल को एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। इस अभियान के लिए जिला प्रशासन तथा ग्राम्य विकास विभाग से सहयोग की अपील की गयी है।
उन्होंने कहा कि इस अभियान में ग्राम स्वच्छता समिति को भी सक्रिय किया जाएगा। इस अभियान के लिए जिला पंचायत के 25 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है

यह भी पढ़ें : COLONIES: अवैध कालोनिया बनाने वाले 48 भू माफियाओं के खिलाफ 15 आपराधिक प्रकरण दर्ज