पीलीभीत में प्रधानमंत्री आवास योजना के 411 लाभार्थियों को नोटिस होगी रिकवरी जानिए पूरा मामला

19

पीलीभीत प्रधानमंत्री आवास योजना के 411 लाभार्थियों को नोटिस होगी रिकवरी जानिए पूरा मामला

पीलीभीत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) योजना के घटक लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण के अन्तर्गत किश्त निर्गत होनें के उपरान्त निर्धारित समयावधि में आवास का निर्माण कार्य पूर्ण कराना था, किन्तु नगर पालिका परिषद पीलीभीत के 134 लाभार्थियों, नगर पालिका परिषद बीसलपुर के 26 लाभार्थियों, नगर पालिका परिषद पूरनपुर के 85 लाभार्थियों, नगर पंचायत जहानाबाद के 33 लाभार्थियों, नगर पंचायत बिलसण्डा के 02 लाभार्थियों, नगर पंचायत कलीनगर के 50 लाभार्थियों, नगर पंचायत बरखेड़ा के 08 लाभार्थियों एवं नगर पंचायत न्यूरिया हुसैनपुर के 73 लाभार्थियों द्वारा आवास निर्माण कार्य पूर्ण नही कराया गया है। इस प्रकार कुल 411 लाभार्थियों द्वारा आवास निर्माण का कार्य पूर्ण नही कराया गया है।
परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा उपरोक्त लाभार्थियों को नोटिस जारी करते हुये निर्देशित किया गया है कि योजना के अन्तर्गत निर्गत की गयी धनराशि से 07 दिवस में आवास निर्माण कार्य प्रारम्भ करते हुये एक माह में आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में निर्गत की गयी धनराशि की वसूली हेतु आरसी जारी करते हुये वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी, जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित लाभार्थी का होगा।