सरिस्का में बनेगा बाईस किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड़

14

SARISKA PALACE : राजस्थान के अलवर जिले में स्थित सरिस्का अभयारण्य में वन्यजीवों के स्वछंद विचरण में किसी भी तरह का विध्न ना हो, इसके लिए अब सरिस्का में बाईस किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड़ बनाई जायेगी। सरिस्का अभयारण्य के क्षेत्रीय निदेशक आर एन मीणा ने बताया कि इसकी डीपीआर स्वीकृत हो चुकी है। संभावना जताई जा रही है कि छह महीने में इस पर काम शुरू हो जाएगा। इस रोड़ को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बनाया जाएगा। इसके लिए 2500 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह रोड नटनी का बारा से लेकर थानागाजी तक बनाई जायेगी। श्री मीणा ने बताया कि इस रोड की डीपीआर स्वीकृत हो चुकी है और शीघ्र ही इस पर काम शुरू होगा।

इस रोड के बनने से सरिस्का के वन्य जीवो को स्वच्छंद विचरण करने में कोई परेशानी नहीं होगी। पहले रात में वन्यजीवों के विचरण में परेशानी होती थी क्योंकि छोटे वन्यजीव कई बार वाहनों की चपेट में आकर अपनी जान को गवा चुके हैं। टाइगर और पैंथर भी वाहन दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। इसलिए सरकार द्वारा अब सरिस्का के जंगल से एलिवेटेड रोड निकाला जा रहा है जिसकी डीपीआर तैयार हो गई है। इसका निर्माण नेशनल हाईवे उत्तर के द्वारा किया जाना है इस एलिवेटेड रोड को तैयार करने में पूरी तरह विशेषज्ञ टीम काम करेगी जो जमीन से करीब 15 फुट ऊंचा हो सकता है सरिस्का के कई हिस्सों में सड़क के ऊपर से जा रही बिजली की हाईटेंशन लाइन के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो तकनीकी विशेषज्ञ ही बता पाएंगे कि उन लाइनों को शिफ्ट करेंगे या वहां उस रोड को अंडरग्राउंड देंगे। यह नेशनल हाईवे अथॉरिटी का काम है किस तरह इस रोड को बनाया जाए यहां वन्यजीवों को कोई परेशानी नहीं हो।