Abhishek King, मुंबई, 29 मार्च (वार्ता) भारतीय मूल के लंदन निवासी (एनआरआई) अभिषेक किंग कुमार भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे तथा अक्षरा सिंह को लेकर फिल्म बनाने वाले हैं।
अभिषेक किंग कुमार दिनेशलाल यादव और आम्रपाली दुबे के साथ निरहुआ हिंदुस्तानी 4, प्रवेशलाल यादव एवं नीलम गिरी के साथ घूंघट में घोटाला 3 लेकर आ रहे हैं, जबकि उन्होने अक्षरा सिंह को 5 फिल्मों के लिए साइन किया है। इन सारी फिल्मों की शूटिंग अप्रैल माह में शुरू होने वाली। फिल्म की शूटिंग लंदन में होगी । इन सभी फिल्मों के प्री प्रोडक्शन का काम तेजी से चल रहा है।
Abhishek King
अभिषेक किंग कुमार ने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री इन दिनों तेजी से ग्रो कर रही इंडस्ट्री है। और इसके दर्शक वर्ग की संख्या भी बढ़ी है। इसलिए हम भोजपुरी में आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट्स लेकर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारी अधिकांश फिल्मों की शूटिंग लंदन में ही होगी। हमने इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली है। हमारी सभी फिल्में अलग- अलग जॉनर की हैं, जिसकी कहानी एक से बढ़कर एक है। फिल्म की शूटिंग हम अप्रैल महीने से करने वाले हैं, तो सभी इसको लेकर सजग हैं।
अभिषेक किंग ने कहा कि दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह इस इंडस्ट्री के सबसे मंजे हुए स्टार हैं। और वे हमारी फिल्म की कहानी में फिट भी आने वाले हैं। मुझे उम्मीद है कि हमारी फिल्म लोगों को खूब पसंद आए। उन्होंने कहा कि कला का दायरा नहीं होता है, इसलिए आज भोजपुरी सिनेमा सिर्फ यूपी, बिहार ही नहीं दुनिया भर में अपने नाम को बुलंद कर रही है। तभी आज हम भी सार्थक और मनोरंजक फिल्म को लेकर तैयार हुए हैं ।खासकर महिला दर्शकों के लिए हमारी फिल्म में बहुत कुछ होने वाला है। बस थोड़ा इंतजार कीजिए और अपने सुपर स्टार कलाकारों को हमारी फिल्म में देखिये।
यह भी पढ़ें : उत्तर रामायण में पहनी साड़ी में दीपिका चिखलिया ने किया सीता के लुक को रीक्रिएट। Video