ACCIDENT: कश्मीर में सड़क दुर्घटना में घायल एक और मजदूर की हुई मौत

11
ACCIDENT
कश्मीर में सड़क दुर्घटना में घायल एक और मजदूर की हुई मौत
ACCIDENT, 22 मार्च (वार्ता)- केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक और मजदूर की बुधवार सुबह मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि झारखंड के अली हसन अंसारी ने बुधवार सुबह श्रीनगर के महाराजा हरि सिंह (एसएमएचएस) अस्पताल में दम तोड़ दिया।

ACCIDENT: कश्मीर में सड़क दुर्घटना में घायल एक और मजदूर की हुई मौत

गौरतलब है कि 18 मार्च को जम्मू से श्रीनगर जा रही बस जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर बारसू अवंतीपोरा के पास अनियन्त्रित होकर पलट गयी, जिसमें पांच मजदूरों की मौत हो गयी और 28 अन्य यात्री घायल हो गये। मारे गए मजदूर बिहार के रहने वाले थे।