ACCIDENT: कसौली में कार खाई में गिरी, 3 की मौत

15
ACCIDENT
ACCIDENT:कसौली में कार खाई में गिरी, 3 की मौत
ACCIDENT, 16 मार्च (वार्ता)- हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में कसौली-परवाणु मार्ग पर गुरुवार को एक कार खाई में गिर गई जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। कसौली पुलिस ने बताया कि दुर्घटना जंगेशू गांव के निकट हुई।

ACCIDENT: कसौली में कार खाई में गिरी, 3 की मौत

कार सवार परवाणु से कसौली आ रहे थे, जंगेसू गांव के निकट चालक का वाहन से संतुलन बिगड़ गया और कार एक गहरी खाई में गिर गई। इसमें नालागढ़ निवासी सूरज ठाकुर शुभम और हरियाणा के कुरुक्षेत्र के निवासी संगम की मौत हो गई। घायलों को परवाणु के ईएसआई अस्पताल ले जाया गया है।