ACCIDENT: मऊ में स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त, छह घायल

13
ACCIDENT
मऊ में स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त, छह घायल
ACCIDENT, 03 अप्रैल (वार्ता)- उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के सरायलखंसी क्षेत्र में सोमवार सुबह स्कूली बच्चों को ले जा रही वैन पर ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा एक मिनी ट्रक पलट गया। इस हादसे में छह बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फातिमा कान्वेंट स्कूल के बच्चों को लेकर एक वैन जा रही थी जबकि औद्योगिक क्षेत्र ताजोपुर से एक मिनी डीसीएम ऑक्सीजन सिलेंडर भरकर शहर की ओर आ रहा था।

ACCIDENT: मऊ में स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त, छह घायल

सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बकवल मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल अचानक ऑक्सीजन सिलेंडर लदे वाहन के सामने आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सिलेंडर वाहन पलट गया। जिसकी चपेट में स्कूली वाहन आ गया। क्षेत्रीय लोगों ने वैन पर फंसे बच्चों को आनन फानन में बाहर निकाला और मामूली रूप से घायल छह बच्चों को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया।
जहां से उन्हें प्रारंभिक इलाज के बाद घर के लिए छोड़ दिया गया। बच्चों का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ रवि शंकर पांडेय ने बताया कि छह बच्चों को सामान्य व मामूली चोट लगी है। जिन्हें प्रारंभिक इलाज के बाद घर के लिए छोड़ दिया गया है।