आदिपुरुष लेखक मनोज मुंतशिर ने दर्शकों से मांगी माफी, कहा- ‘आदिपुरुष से भावनाएं आहत हुईं’

16
आदिपुरुष लेखक मनोज मुंतशिर ने दर्शकों से मांगी माफी
आदिपुरुष लेखक मनोज मुंतशिर ने दर्शकों से मांगी माफी

फिल्म आदिपुरुष रिलीज होने के बाद ही अपने डायलॉग की वजह से विवादों से घिरी रही. लोगों ने फिल्म को बॉयकॉट करना शुरू कर दिया था. आदिपुरुष के लेखक मनोज मुंतशिर को डायलॉग के कारण ट्रोल हुए है. इसी बीच मनोज मुंतशिर ने दर्शकों से माफी मांग ली है. जानकारी के अनुसार लेखक मनोज मुंतशिर ने स्वीकार किया कि आदिपुरुष में लिखे गए डायलॉग से जनभावनाएं आहत हुई हैं।

”फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं”- मनोज मुंतशिर

मनोज ने ट्वीट के जरिए लिखा कि मैं स्वीकार करता हूं कि ”फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं। अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त माफी मांगता हूं. भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!”.

ये भी पढें: राम चरण की आरसी 16 के लिए एआर रहमान संगीत तैयार करेंगे