अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों ने हथियारों का जखीरा किया बरामद

13
Afghanistan
Afghanistan

Afghanistan, कुंदुज, 13 मार्च (वार्ता) : कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने अफगानिस्तान के उत्तरी कुंदुज प्रांत में हथियारों का जखीरा बरामद किया है। खुफिया महानिदेशालय (जीडीआई) ने सोमवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। जीडीआई ने एक बयान में बताया कि एक खुफिया जानकारी के आधार पर उनकी टीम ने रविवार शाम कुंदुज प्रांत के अली अबाद जिले में एक अभियान चलाया, जिसमें विभिन्न प्रकार के हथियार और गोला-बारूद, 120 हथगोले, हजारों गोलियां और कारतूस बरामद किए।

Afghanistan

बयान में इस सिलसिले में किसी की गिरफ्तारी होने की जानकारी नहीं दी गयी है। गौरतलब है कि सुरक्षा बलों ने रविवार को पूर्वी कुनार के सावकी जिले में दर्जनों मिसाइलें, मोर्टार माइन और एसपीजी 9 गोले सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किये थे

यह भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका में प्रवासी नाव पलटने से 22 लोगों की मौत