कृषि विश्वविद्यालय का षष्ठम् दीक्षान्त समारोह 13 मार्च को

12
Agriculture University
Agriculture University

Agriculture University, कोटा,11 मार्च (वार्ता) : राजस्थान में कोटा के कृषि विश्वविद्यालय का षष्ठम् दीक्षान्त समारोह 13 मार्च को दोपहर 12 बजे श्रीनाथपुरम स्थित यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा जिसमें कुलाधिपति एवं राज्यपाल कलराज मिश्र अध्यक्षता में करेंगे। कुलपति डॉ. अभय कुमार व्यास ने बताया कि दीक्षान्त समारोह में कृषि, उद्यानिकी एवं वानिकी विषयों में कुल 527 अभ्यर्थियों को उपाधियां दी जाएंगी, जिसमें स्नातक के 434, स्नातकोत्तर के 86 तथा विद्या वाचस्पति के 7 अभ्यर्थी शामिल हैं।

Agriculture University

उन्होंने बताया कि 23 अभ्यर्थियों को स्वर्ण पदक भी प्रदान किए जाएंगे जिनमें 8 स्वर्ण पदक स्नातक अभ्यर्थियों को तथा 15 स्नातकोत्तर अभ्यर्थियों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्वर्ण पदकों में 2 स्नातक अभ्यर्थियों को कुलपति स्वर्ण पदक तथा 2 स्नातकोत्तर अभ्यर्थियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक दिया जाएगा

यह भी पढ़ें : सीकर जिले में वकीलों के दो गुटों के झगड़े में एक वकील की मौत