अजय भट्ट ने हल्द्वानी में जन औषधि केन्द्र का किया शुभारंभ

14
Ajay Bhatt
Ajay Bhatt

Ajay Bhatt, हल्द्वानी/नैनीताल 07 मार्च (वार्ता) : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में जन औषधि दिवस के मौके पर मंगलवार को जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ किया। उन्होंने मरीजों को जन औषधि किट भी भेंट की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि जन औषधि केंद्र खुलने से गरीब तबके को राहत मिलेगी क्योंकि जो मरीज बाहर मेडिकल स्टोर से महंगी दवाएं नहीं खरीद सकते वह जन औषधि केंद्रों से सस्ते रेट पर दवाइयां खरीद सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र बनाने का उद्देश्य लाभार्थियों को कम से कम कीमतों में जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराना है।

Ajay Bhatt

भट्ट ने कहा कि जन औषधि केंद्रों की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ड्रीम योजना के तहत की गई। जिससे देश के हर गरीब को समुचित इलाज के साथ-साथ सस्ती दवाइयां भी आसानी से मिल सके। उन्होंने बताया कि इन केंद्रों में 1759 दवाइयां एवं 280 सर्जिकल उत्पाद मिलेंगे। जन औषधि केंद्रों में 50 से 90 प्रतिशत की छूट में दवाइयां उपलब्ध हैं। श्री भट्ट ने कहा कि अभी तक भारत में 9177 केंद्र खोले जा चुके हैं और साथ ही इस वर्ष 31 दिसंबर 2023 तक भारत में 10000 जन औषधि केंद्र खोले जाने का लक्ष्य है।

यह भी पढ़ें : अट्टुकल देवी मंदिर में बड़ी संख्या में महिलाओं न चढ़ाया पोंगल