शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने वाले लिपिक की मौत

23
Sultanpuri fire
Sultanpuri fire

Ajmer News, अजमेर 03 मार्च (वार्ता) :  राजस्थान में अजमेर संभाग के नागौर जिले के ग्राम बस्सी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने वाले लिपिक की आज अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार लिपिक रामसुख मेघवाल ने स्कूल प्रबंधन से परेशान होकर गुरुवार को स्कूल में ही पेट्रोल छिडक कर स्वयं को आग लगा ली थी। घटना में गंभीर रूप से झुलसे रामसुख मेघवाल को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां आज सुबह उनकी मौत हो गई।

Ajmer News

अजमेर में मृत्यु की सूचना पर बडी संख्या में ग्रामीण एवं परिजन अस्पताल आ गये और आक्रोशित हो हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने स्कूल प्रधानाचार्य एवं अन्य दोषी लोगों को गिरफ्तार करने की मांग के साथ हंगामा करते हुए शव लेने से इंकार कर दिया । मृतक रामसुख की पदोन्नति डबल एओ पद पर पीलवा में हुई लेकिन स्कूल प्रधानाचार्य सीमा चंदेल उन्हेें कार्यमुक्त नहीं कर रही थी। जिससे वे पिछले पन्द्रह दिनों से मानसिक अवसाद में चल रहे थे। अजमेर अस्पताल में पीलवा थाना पुलिस ग्रामीणों की समझाईश का काम कर रही है। अजमेर कोतवाली पुलिस भी मौके पर है लेकिन ग्रामीण व परिजन दोषी लोगों की गिरफ्तारी की मांग पर अडे है।

यह भी पढ़ें : नड्डा का हनुमानगढ़ जिले में पूनियां सहित भाजपा नेताओं ने किया स्वागत