अखिलेश का बयान राजनीतिक कुंठा का प्रतीक : आनंद

11
Akash Anand
Akash Anand

Akash Anand, लखनऊ 13 मार्च (वार्ता) : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के फैसलों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रजामंदी संबंधी समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुये पार्टी महासचिव आकाश आनंद ने सोमवार को कहा कि यह बयान सपा प्रमुख की राजनीतिक कुंठा का इजहार करता है। आनंद ने ट्वीट किया “ अखिलेश यादव जी आपका ये बयान आपकी मानसिक कुंठा को दर्शाता है।

Akash Anand

राजनैतिक गलियारों के साथ-साथ आपके कार्यकर्ता भी ये जानते हैं कि आप चुनाव इसलिए हारे क्योंकि आपके चाचा आपके तानाशाही अंदाज के खिलाफ चुनाव लड़े थे।” गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को ट्वीट किया था “ बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय से तय होते हैं। वह जीतने के लिए तय नहीं होते वह इसलिए तय होते हैं कि समाजवादी पार्टी आगे ना बढ़ जाए।” यहां यह भी दिलचस्प है कि ज्यादातर मौकों पर बसपा सुप्रीमो ही अपने राजनीतिक प्रतिद्धंदियों के खिलाफ बयान जारी करती है

यह भी पढ़ें : छात्रों की रिपोर्ट यू डाएस में दर्ज न कराने पर जिलों से जवाब तलब