शेफ संजीव कपूर का किरदार निभायेंगे अक्षय कुमार

11

मुंबई, 20 मार्च (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार मशहूर शेफ संजीव कपूर का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। ट्विंकल खन्ना के यूट्यूब चैनल ‘ट्वीक इंडिया’ पर सेलिब्रिटीज इंटरव्यू देने आते हैं। हाल ही के एपिसोड में उन्होंने सेलिब्रिटी शेफ संजीव कपूर को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया। ट्विंकल ने संजीव कपूर से पूरे कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विषयों पर बातचीत की। बात करते हुए ट्विंकल ने बायोपिक का विषय भी उठाया। ट्विंकल ने संजीव से सवाल किया, “अपनी बायोपिक के लिए आप किस एक्टर को चुनेंगे। या फिर पहले से ही उन्होंने किसी को कास्ट कर लिया है तो इसकी जानकारी दें। ट्विंकल के सवाल पर संजीव कपूर ने कहा, “अक्षय कुमार जी कहां हैं? वह तो खाना भी अच्छा बनाते हैं।” गौरतलब है कि अक्षय कुमारअभिनेता बनने से पहले शेफ थे और थाईलैंड में उन्होंने शेफ का काम किया है।