खराब मौसम के कारण अमित शाह का हेलीकॉप्टर मध्य प्रदेश के बालाघाट में नहीं उतर सका

14
अमित शाह
अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर गुरुवार को खराब मौसम के कारण पूर्वी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट शहर में नहीं उतर सका।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि हेलीकॉप्टर ने दुर्ग से उड़ान भरी थी लेकिन खराब मौसम और बारिश के कारण इसे वापस छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की ओर जाना पड़ा।

शाह को नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर बालाघाट में एक सार्वजनिक बैठक में भाग लेना था।

चौहान ने संवाददाताओं से कहा, “बैठक तय कार्यक्रम के अनुसार होगी और अमित भाई किसी और दिन फिर आएंगे।”

शाह का मध्य प्रदेश में 16वीं सदी की गोंडवाना शासक रानी दुर्गावती की याद में निकाली जाने वाली पांच वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्राओं को हरी झंडी दिखाने का भी कार्यक्रम था। यात्रा का समापन 27 जून को प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) की मौजूदगी में शहडोल में होगा।