अमित शाह की अपील बेअसर, मणिपुर में फिर दिखा हिंसा का खेल।

11
अमित शाह की अपील बेअसर
अमित शाह की अपील बेअसर

देश के गृह मंत्री अमित शाह ने हिंसा की आग में सुलग रहे मणिपुर के 3 दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। अपने  दैरे के दौरान शाह ने ये दावा किया था कि मणिपुर के हालात अब सामान्य होने लगे हैं। शाह ने इस दौरान लोगों से हथियारों को सरेंडर करने की अपील भी की थी। अमित शाह की अपील का असर भी देखने को मिला। अलग अलग जगह से लोगों ने 140 हथियारों को लौटा दिए। जिसे देखते हुए ये माना गया कि मणिपुर के हालात अब धीरे धीरे काबू में आ रहे हैं। लेकिन अमित शाह के वापस लौटते ही मणिपुर से अब एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसने शांती में तब्दील हुए मणिपुर को फिर हिंसात्मक तस्वाीर में बदल कर रख दिया।

कुकी उग्रवादियों ने किया हमला

दरअसल मणिपुर के पश्चिमी इंफाल जिले के दो गांवों में हथियारों और बमों से लैश कुकी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले कुछ उग्रवादियों ने हमला कर दिया, जिसपर फयेंग और कांगचुप चिंगखोंग दो गांवों में तैनात राज्य पुलिस और मणिपुर राइफल्स के कर्मियों ने जवाबी कार्रवाई भी की। शुक्कर वार रात करीब  4 घंटे से बी ज्यादा समय तक चली गोलीबारी में करीब 15 लोग घायल हो गए। हालंकि इस मुठभेड़ में पुलिस ने उग्रवादियों को पास की पहाड़ियों में खदेड़ दिया।

राज्य में 10,000 सुरक्षा बल तैनात
फिलहाल मुठभेड़ में घायल हुए लोगों को इंफाल के रिजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस और राज मेडिसिटी भर्ती कराया गया हैा। जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। राज्य में शांति स्थापित करने के लिए असम रायफल्स के 10,000 सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

मणिपुर में जारी हिंसा के बीच गृहमंत्री अमित शाह सोमवार रात राजधानी इंफाल पहुंचे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए शाह ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, मंत्रियों, वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों के साथ बैठक भी की। राज्य में शांति बहाल हो इसके लिए खुद गृहमंत्री सामाजिक संगठनों से मुलाकात कर रहे हैं। शाह ने मणिपुर के इंफाल में विभिन्न नागरिक समाज संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों के साथ मुलाकात की।

ये भी पढ़ें पीएम ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये देने का किया ऐलान