विपक्षियों के बहिष्कार पर अमित शाह का बयान

11
विपक्षीयों के बहिष्कार पर अमित शाह का बयान
विपक्षीयों के बहिष्कार पर अमित शाह का बयान

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विपक्षी दलों द्वारा लगातार सियासी जंग चल ही रहा है. उद्घाटन समरोह का बहिष्कार कर रहे विपक्षिओं पर गृहमंत्री अमित सह ने कहा कि कांग्रेस और उनके साथी ओछी राजनीती कर रहे है. नए संसद का बायकॉट करना एक ओछी राजनीति को दर्शाता है. ये पूरी तहर से हन्ता के जनादेश का अपमान है. अगर कांग्रेस खुद ये करें तो सब सही लगता है. देश के लोग कांग्रेस की इक्षा पर निर्भर नहीं है. कांग्रेस के इस बहिस्कार से कुछ नहीं होता. देश की जनता मोदी जी के साथ है. अगली बार चुनाव में इनकी इतनी सीट भी नहीं आएंगी.

ये भी पढें: इमरान खान को एक और झटका! फवाद चौधरी ने PTI से दिया इस्तीफा