ARREST: बस्ती में CHC संचालक पर गोली चलाने वाला बदमाश गिरफ्तार

13
फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद
ARREST, 28 फरवरी (वार्ता)- उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के परशुरामपुर क्षेत्र में ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक पर गोली चलाने वाले बदमाश को पुलिस ने मंगलवार को एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया है कि 27 फरवरी को परशुरामपुर थाना क्षेत्र के हरिगांव मे दो बदमाशो द्वारा ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक विरेन्द्र राजभर को गोली मार कर घायल कर दिया गया था। बदमाशों कीगिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गयी थी। जिले मे कई जगहों पर नाकाबन्दी भी करायी गयी थी।

ARREST: बस्ती में CHC संचालक पर गोली चलाने वाला बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने भुअर मे पंचमुखी चैराहा भेदूगंवा के समीप से पुलिस मुठभेड़ मे एक बदमाश शिवम सिंह निवासी ग्राम ड़री बाबू थाना परसरामपुर को गिरफ्तार किया है। दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रयासरत है। उन्होंने बताया की मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया जिससे सिपाही विजय के बांह मे गोली लगी है जो पूरी तरह से सुरक्षित है और जवाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर मे गोली लगी है। पुलिस ने तुरन्त उसे घायल अवस्था मे चिकित्सालय पहुंचाया। वर्तमान समय मे घायल सिपाही तथा बदमाश पूरी तरह से स्वस्थ्य है।