सीकर जिले में 35 करोड़ रुपए की लागत से होगा सड़कों का सुदृढ़ीकरण

10
Gandhi Jayanti
Gandhi Jayanti

Ashok Gehlot, जयपुर, 09 मार्च (वार्ता) : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीकर जिले के नीमकाथाना एवं श्रीमाधोपुर क्षेत्र में थोई वाया भूदोली सड़क के 27 किलोमीटर की लम्बाई में सुदृढ़ीकरण एवं सड़क चौड़ी करने के कार्यों के लिए 35.43 करोड़ रुपए व्यय करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

Ashok Gehlot

उल्लेखनीय है कि गहलोत ने पूर्व बजट में प्रत्येक जिले के तीन प्रमुख सड़क मार्गों के कुल 99 मेजर रिपेयर कार्यों को कराए जाने की घोषणा की थी, जिनके लिए 3133.76 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। बजट घोषणा की अनुपालना में यह स्वीकृति दी गई है

यह भी पढ़ें : नाव पलटने से किशोर और युवक की मौत