*भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर किया गया नमन*

16

खटीमा विकासखंड सभागार में ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी के नेतृत्व में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर मालदार पढ़कर उनको नमन किया गया। साथ ही वाजपेई के जीवन काल में देश के लिए किए गए योगदान, त्याग और संघर्षों को याद किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई राजनीतिज्ञ के साथ एक महान कवि भी थे। आपको बता दें कि प्रेरणा के पुंज स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस को पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है तथा इस अवसर पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी जा रही है। इसी क्रम में आज ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी के नेतृत्व में क्षेत्र पंचायत समिति के सदस्यों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनको याद किया। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत कनिष्ठ प्रमुख सत्य प्रकाश सिंह, अशोक राणा, विकास विश्वास, जितेंद्र तथा सुरेश आदि सहित दर्जनों क्षेत्र पंचायत समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348