खटीमा शहर के अंदर प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्रवाई

39

संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मोबाइल- 9719814348

जनपद ऊधम सिंह नगर में खटीमा उप जिला अधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट, तहसीलदार हिमांशु जोशी तथा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी दीपक शुक्ला के नेतृत्व में टीम द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर पुरानी तहसील रोड बाजार के अंदर किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। आपको बता दें कि अव्यवस्थित रूप से खड़े ठेले व वाहनों तथा सड़कों पर अतिक्रमण कर लगाए गए फड़ों और दुकानों से जाम की स्थिति व दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है। आम लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। वहीं प्रशासन की लगातार कार्रवाई के बाद भी अतिक्रमणकारी अपनी आदतों से बाज नहीं आते हैं। कार्रवाई के तुरंत बाद स्थिति ज्यों की त्यों हो जाती है। जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं आज अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान प्रशासन की टीम को देखते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप गया। इस दौरान प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को भविष्य में अतिक्रमण न करने की भी चेतावनी दी। वहीं इस मामले में उप जिला अधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि अतिक्रमण के वजह से आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि लगातार अभियान चलाकर जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण को हटाएं ताकि जाम और दुर्घटना की स्थिति से बचाव हो सके।