‘1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ का ट्रेलर रिलीज, भूत बनकर डराएंगी अविका

12
भूत बनकर डराएंगी अविका
भूत बनकर डराएंगी अविका

हॉरर फिल्म 1920 को शायद ही किसी ने न देखा हो. अपने समय की सबसे हॉन्टेड फिल्म जिसे एक एक सीन रौंगटे खड़े कर देता था। अदा शर्मा स्टारर विक्रम भट्ट की 1920 का दूसरा पार्ट भी आया जिसका नाम था 1920: Evil Returns. ये फिल्म भी लोगों को खूब पसंद आई और हिट भी हुई। वहीं अब इब अविका गौर इसके तीसरे पार्ट में सबको डराने आ रही हैं।

‘1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ का ट्रेलर रिलीज

करीब 10 साल बाद इस फ्रेंचाइज का तीसरा पार्ट भी सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। ‘1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट’, जिसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और इस बार सबको डराने आ रही हैं टेलिविजन जगत की सबसे चहीती अभिनेत्रियों में से एक अविका गौर जिसे आप और हम ‘बालिका बधू’ की आनंदी के रूप में जानते हैं।

भूत बनकर डराएंगी अविका गौर

1920 Horrors of the Heart में बड़े ही खौफनाक और डरावने सीन हैं, जिन्हें देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी। ट्रेलर में एक आलीशान बंगले को दिखाया गया है। जो एक नदी के पास बना हुआ है। ट्रेलर में दिखाया जाता है कि अचानक ही पार्क में लगा झूला हिलने लगता है। तभी अविका गौर की आवाज सुनाई देती है, ‘मैं बदला लेना चाहती हूं। अपने बचपन का और अपने बाबा की मौत का। अपनी मां और उसके खुशहाल परिवार को बर्बाद करना चाहती हूं।’

ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि अविका गौर ही भूत की भूमिका निभा रही हैं और उनकी मौत हो चुकी है। वह अपनी मां और उसके परिवार से अपनी व पापा की मौत का बदला लेना चाहती है। ‘1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ में राहुल देव, बरखा बिष्ट, अमित बहल और अवतार गिल नजर आएंगे।

23 जून को रिलीज होगी फिल्म

1920 Horrors of the Heart को कृष्णा भट्ट ने डायरेक्ट किया है और यह 23 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म साउथ में अच्छा कमा सकती है क्योंकि अविका गौर ने वहां खूब फिल्में की हैं, और काफी पॉपुलर हैं।

ये भी पढ़ें महापंचायत में हंगामा, राकेश टिकैत ने शांत किया माहौल