बागपत में चाकू से गोदकर युवक की हत्या

12
Bhagalpur Crime
Bhagalpur Crime

Baghpat Crime, बागपत, 09 मार्च (वार्ता) : उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के बड़ौत क्षेत्र में शराब पीने के दौरान हुये झगड़े में एक व्यक्ति की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी। बड़ौत सर्किल के पुलिस उपाधीक्षक सविरत्न गौतम ने गुरूवार को बताया कि होली के दिन बुधवार की शाम करीब सात बजे बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के हिलवाड़ी गांव में कुछ लोग एक घेर में शराब आदि पी रहे थे।

Baghpat Crime

इस दौरान उनमें कुछ कहासुनी व बाद में मारपीट होने लगी। उन्होंने बताया कि इसी बीच कुछ लोगों ने मिलकर विक्की की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या करने के बाद सभी लोग वहां से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी गांव में पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

यह भी पढ़ें : FIRE BROKE: फर्रुखाबाद में झोपड़ी में लगी आग से जिंदा जला