हुल की संसद सदस्यता रद्द करना दुर्भाग्यपूर्ण : गर्ग

17
Bajrang Garg
Bajrang Garg

Bajrang Garg, चंडीगढ़ 26 मार्च (वार्ता) : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने की कार्रवाई को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार देते हुए कहा कि यह लोकतंत्र पर कुठाराघात है। गर्ग ने रविवार को यहां जारी बयान में कहा कि पार्टी को न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और उम्मीद है कि उच्च अदालत से इंसाफ मिलेगा।

Bajrang Garg

उन्होंने कहा कि जब जनता व विपक्ष अडानी समूह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है तो नरेंद्र मोदी सरकार उसे बचाने और विपक्ष की आवाज दबाने में लगी है और इसके लिए प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय जांच ब्यूरो जैसी एजेंसियों के दुरुपयोग समेत सारे हथकंडे अपना रही है जो लोकतंत्र की हत्या है

यह भी पढ़ें : सिरसा का राकेश बंसल व उसके तीन साथी डेढ़ करोड़ की राशि सहित गिरफ्तार