बांदा: डंडे से पीटकर बेटे ने की मां की हत्या

10
Banda News
Banda News

Banda News, बांदा 31 मार्च (वार्ता) : उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के नरैनी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक के अपनी ही मां की डंडे से पीट कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी नितिन कुमार ने बताया कि शुक्रवार तड़के पुलिस को सूचना मिली कि नरैनी कस्बे के राजनगर निवासी स्वर्गीय मंगल की 50 वर्षीया पत्नी रामानंदी को उसके पुत्र रामबाबू ने मामूली विवाद को लेकर डंडे से पीटकर घायल कर दिया है। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवा कर घायल मां रामानंदी को घर से बाहर निकाला और नरैनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। जिला अस्पताल पहुंचने की पूर्व ही रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।

Banda News

उन्होंने बताया कि हत्या का मुकदमा मृतका की छोटे बेटे की तहरीर पर नरैनी कोतवाली में दर्ज किया गया और मां की हत्या के आरोपी युवक रामबाबू को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई । मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मां की हत्या के आरोप में गिरफ्तार युवक राम बाबू को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है और मामले की विस्तृत जांच शुरू की गई है

यह भी पढ़ें : कानपुर में होजरी मार्केट में भीषण आग,सैकड़ों दुकानें खाक