फिल्म ‘छत्रपति’ का पहला पोस्टर रिलीज, तेलुगु एक्टर बेल्लमकोंडा हिन्दी सिनेमा में आएंगे नजर…

13
Bellamkonda
Bellamkonda

Bellamkonda, साउथ सिनेमा के कुछ कलाकार नॉर्थ ऑडियंस के बीच भी अपना दमखम दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते है। और इधर ऑडियंस को जितना बॉलीवुड फिल्में देखने का इंतजार रहता है, उतना ही साउथ फिल्में देखने का भी इंतजार होता है।

Bellamkonda

और इसी बीच अब खबर है कि तेलुगु एक्टर बेल्लमकोंडा सई श्रीनिवास हिंदी सिनेमा का रुख कर रहे हैं। वो एसएस राजामौली की हिट तेलुगु फिल्म ‘छत्रपति’ के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं। जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है और अभी यह फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन में है। हाल ही में, फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया है। पोस्टर के साथ ही ऑडियंस को फिल्म की रिलीज तारीख की भी जानकारी दी गई है। अभिनेता बेल्लमकोंडा ने एक तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडल पर साझा करते हुए लिखा, छत्रपति 12 मई 2023 को सिनेमाघरों में आ रही है। आप सभी को अपनी मेहनत और एक्शन दिखाने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। आपको बता दें कि इस फिल्म को  विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है और इसका निर्देशन वीवी विनायक ने किया है।

बतादें कि एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी तेलुगु फिल्म ‘छत्रपति’ की कहानी एक युवा शिवाजी और उसके परिवार की है। शिवा के परिवार को श्रीलंका में उसके समुदाय से अलग कर दिया जाता है और विशाखापट्टनम में उन्हें बंधुआ मजदूर बनाकर रखा जाता है। तब शिवा अन्याय के खिलाफ खड़ा होता है और लोगों को इंसाफ दिलाने की कोशिश करता है।

यह भी पढ़ें : GAME CHANGER: रामचरण और कियारा आडवाणी की जोड़ी गेम चेंजर में आयेगी नजर