जयपुर 09 मार्च (वार्ता) राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान माध्यमिक बोर्ड की 12वीं की परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है। श्री गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि राजस्थान माध्यमिक बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने जा रहे सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं। प्रदेश सरकार परीक्षा के समुचित प्रबंधन के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि प्यारे विद्यार्थियों एकाग्रता, सतर्कता एवं सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा दें। उन्होंने परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं की। उल्लेखनीय है कि गुरुवार से शुरु हुई राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की वर्ष 2023 की मुख्य परीक्षा के लिए छह हजार से अधिक परीक्षा केन्द्र बनाए गये है।